10 बच्चे पैदा करो लाखों का ईनाम और सम्मान पाओ
दुनिया भर के अलग-अलग देशों की अपनी भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियां हैं।
रूस में 10 बच्चों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित करने की योजना लागू की गई है।
रूस में सोवियत युग की ‘मदर हीरोइन पॉलिसी‘ एक बार फिर से लागु कर दी है।
रूस में गिर रही जन्म दर से निपटने के लिए उन्होंने इस पॉलिसी को लागू किया है।
Click Here
दूसरे विश्व युद्ध में देश की अच्छी-खासी जनसंख्या खत्म होने के बाद ये नीति लाई गई थी
‘मदर हीरोइन‘ का tital उन माताओं को दिया जाएगा, जिन्होंने 10 बच्चों को जन्म दिया और पाला हो।
इसके लिए उन्हें ईनाम के तौर पर 1 मिलियन रूबल यानी 13 लाख रुपए से अधिक दिए जाएंगे।
यह अवॉर्ड उन्हें 10वें बच्चे के एक साल पूरा करने के बाद मिल जाएगा।
इससे पहले फिनलैंड और चीन में भी लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए ऑफर्स दिए जा चुके हैं