सरोजिनी नगर, लाजपत नगर की ही तरह करोल बाग भी दिल्ली की सबसे पॉपुलर मार्केट्स में से एक है।
ये सेंट्रल दिल्ली में स्थित है और बाकी शहर से इसकी बहुत अच्छी कनेक्टिविटी है।
ये है खासियत!
आप यहीं पर रुक कर करोल बाग में शॉपिंग और दूसरी चीज़ें एंजॉय कर सकते हैं।
यहां आपको हर बजट के लिए और हर कैटगरी का सारा सामान मिल जाएगा।
शादी की शॉपिंग के लिए इससे बेहतर मार्केट नहीं हो सकती है। लहंगों, ब्राइडल सूट्स और साड़ियों की यहां काफी दुकानें हैं।
Wedding shopping
कपड़े ही नहीं करोल बाग में ही दिल्ली का सबसे बड़ा गोल्ड मार्केट में भी है।
सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं बल्कि लड़कों की वेडिंग शॉपिंग के लिए भी यहां काफी अच्छे ऑप्शन हैं।
करोल बाग शॉपिंग के लिए ही नहीं बल्कि खाने के लिए भी पॉपुलर है। दिल्ली के सबसे
मशहूर फूड जॉइंट्स करोल बाग में ही हैं।
खान पान
आपको कैसा भी खाना पसंद हो, वो आपको करोल बाग में ज़रूर मिल जाएगा।
करोल बाग मार्केट मंडे यानि कि सोमवार को बंद रहता है इसलिए गलती से भी इस दिन शॉपिंग के लिए ना जाएं।
Karol bagh जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान :
बड़ी और पॉपुलर मार्केट्स की तरह यहां भी जेबकतरों का काफी कहर है इसलिए थोड़ा सतर्क रहें।
करोल बाग मार्केट में हर वक्त काफी भीड़ होती है इसलिए कोशिश करें कि आप गाड़ी लेकर ना जाएं।
यहां same चीज़ें बेचने वाली काफी दुकानें हैं इसलिए पहले थोड़ा घूमकर जायज़ा लीजिए और फिर खरीददारी कीजिए।