लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपनी स्टारकास्ट की वजह से सुर्खियों में रहता है।

Courtesy: Neela tele films 

हाल ही में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो को छोड़ दिया

प्रोड्यूसर असित मोदी ने बीते एपिसोड में नए चेहरों को लाने के संकेत भी दिए

जिसके बाद फैंस ने असित मोदी को चेतावनी दे दी है।

दरअसल दर्शक तारक मेहता के रोल में किसी और को पसंद नहीं कर पा रहे हैं।

दिशा वकानी के बाद शैलेश लोढ़ा के शो से अलग हो जाने पर फैंस काफी नाराज है

फैंस का कहना है कि शो से सभी पुराने चेहरे दूर होते जा रहे हैं।

ऐसे में दरअसल दिलीप के फैंस को उनके रिप्लेस होने का डर अभी से सताने लगा है!

फैंस पहले ही चेतावनी दे रहे हैं कि कुछ भी हो जाए, लेकिन जेठालाल को शो से अलग नहीं करना!

यूजर ने सोशल लिखा कि 'कोई भी नया बंदा आए लेकिन जेठालाल रिप्लेस नहीं होना चाहिए।

दूसरे यूजर ने लिखा कि 'जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी जैसा कोई और नहीं निभा सकता है।'

thanks for reading!

more stories