छोटे पर्दे का मशहूर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है.

अब तक आपने देखा कि किंजल, तोषू से तलाक लेने की तैयारी कर रही है.

वहीं, दूसरी ओर समर पूरे परिवार के सामने शादी करने से इंकार कर देता है

अब शो में गरबा इवेंट होने वाला है, जहां पूरा शाह और कपाड़िया परिवार जा रहा है.

 ज़रूर पढ़ें !

ये ज़रूर पढ़ें!

हालांकि किंजल परिवार के सामने शर्त रखती है कि वह तभी वहां जाएगी जब परितोष नहीं जाएगा

गरबा इवेंट में अनुपमा और अनुज बतौर चीफ गेस्ट पहुंचेंगे. वहीं परितोष दूर से सब पर नजर बनाए रखेगा

पारितोष बदला देने के लिए अनुपमा और अनुज पर नजर रख रहा है. वह खुशियों के पलों को बर्बाद करना चाहता है।

परितोष कुछ बड़ा प्लान कर रहा है और दोनों के सामने जल्द मुश्किलों की आंधी आने वाली है

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा नवरात्रि का जश्न में डूबी हुई है।

इसी बीच मौका देखकर तोषु अपनी ही बेटी को किडनैप कर लेगा.

Courtesy: Instagram