Courtesy image: pinterest.com

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) की मृत्यु को लगभग 29 साल बीत चुके है.

Courtesy image: pinterest.com

5 अप्रेल, 1993 को घर की बालकनी से गिरकर दिव्या भारती की मौत हो गई थी.

Courtesy image: pinterest.com

90 के दशक की एक्ट्रेस ने महज 3 साल के करियर में एक से एक हिट फिल्मे दी थी.

Courtesy image: pinterest.com

दिव्या की मौत के बाद उनके मौजूद होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया था. चलिए जानते है पूरा वाकिया >>>

Courtesy image: pinterest.com

 दिव्या भारती की मां ने बताया था कि दिव्या मरने के बाद रोज सपने में आती थी और उन्हें रोज सुबह उठाती भी थी

Courtesy image: pinterest.com

साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा ने भी बताया, की वो दिव्या भारती की स्टोरी लिख रही थी, इस बीच उनके सपने में दिव्या आती थी

Courtesy image: pinterest.com

फिल्म की शूटिंग 80 फीसदी खत्म हो चुकी थी. इस बीच दिव्या भारती की मौत हो गई. फिर दिव्या भारती की जगह श्रीदेवी को लिया गया

Courtesy image: pinterest.com

शूटिंग के दौरान अजीब घटना घट रही थी, जिस डायलॉग पर दिव्या भारती अटकती थीं वहां श्रीदेवी भी अटक रही थी

Courtesy image: pinterest.com

इसके अलावा भी कई ऐसी घटनाये हो रही थी जो दिव्या भारती से मिलती थी।

Courtesy image: pinterest.com

Next story>>>
Braless होकर बाहर निकल पड़ी मलाइका...