Image credit: google

आखिर क्यों होती है ओवरहीटिंग की समस्या?
>>फोन में ज्यादा एप्लिकेशन, गेम या अन्य सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के कारण ये समस्या होती है.

फोन को गर्म करने से न सिर्फ इसे इस्तेमाल करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है बल्कि परफॉर्मेंस भी खराब हो जाती है. चलिए जानते है इस समस्या से कैसे निजात पाया जा सकता है?

Image credit: google

फोन कवर का इस्तेमाल स्मार्टफोन के गर्म होने का एक बड़ा कारण है मोबाइल कवर भी अंदर की गर्मी को बाहर नहीं आने देते और फोन की कूलिंग में बाधा डालते हैं.

Image credit: google

फोन की बैटरी को 20% से नीचे न जाने दें. बार-बार बैटरी चार्ज करने से ओवरहीटिंग हो जाती है

Image credit: google

अगर आप किसी ऐप का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें बैकग्राउंड से बंद कर दें. बैकग्राउंड में ऐप चलते रहते हैं जो फोन को ओवरहीट भी कर सकती हैं

Image credit: google

अपने स्मार्टफोन को डुप्लीकेट या सस्ते चार्जर से चार्ज करने से स्मार्टफोन में ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है. इतना ही नहीं बैटरी फटने का खतरा भी होता है

Image credit: google

कई बार ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण स्मार्टफोन गर्म होने लगता है. स्मार्टफोन का ज्यादा गर्म होना खतरनाक भी हो सकता है, इससे आपके फोन की बैटरी भी फट सकती है.

Image credit: google

Image credit: Instagram.com

Read next story...

Click Here