फेमस साउथ एक्ट्रेस सामांथा प्रभु अपने बिकिनी फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं।
एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं।
उन्होंने कई फोटो पोस्ट की, जिनमें से एक में वह ब्रालेट टॉप पहने हुए दिख रही हैं।
इस बिकिनी टॉप में हसीना का टोन्ड मिडरिफ देख फैंस का हाल बेहाल हो गया है।
उनकी टोन्ड फिजिक हर किसी को मदहोश कर रही थीं।
समांथा ने कुछ और फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो व्हाइट बैकलेस वनपीस में नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि समांथा ने पुष्पा फिल्म में ओ अंतारा गाने के लिए 5 करो़ड़ रुपए लिए थे।
नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा पहले से भी ज्यादा फिट और फैशनेबल हो गई हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही उन्होंने 'कुशी' का पहला शेड्यूल खत्म किया है।
जल्द ही वो विजय सेतुपति और नयनतारा के साथ 'काथुवाकुला रेंदु काथल' में भी नजर आएंगी।